हा, 'अनंत कुमार जी मेहनती राजनेता औ र प्रशंसित सामाजिक कार्यकर्ता थे. कर्नाटक की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है. अपने अच्छे कार्यों के लिए वे अक्सर या द किए जाते रहें गे. उनका निधन अचंभित करने वाला है.' बता दें कि अनंत कुमार पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेट र पर थे. बेंगलूरु साउथ से लगातार 6 बार जीत हासिल करने वाले अनंत कुमार को फेफड़ों का कैंसर था. उनका इलाज लंदन और न्यू यॉर्क में भी हुआ था. अनंत कुमार के निध न पर रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ अनंत कुमार अब हमा रे बीच नहीं है. उन्होंने पू रे जीवन बीजेपी की सेवा की. बेंगलुरु हमेशा उनके दि ल और दिमाग में था. पांच राज्यों में होने वाले विधा नसभा चुनाव की शुरु आत आज से हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, इसके तहत कुल 18 सीटों पर मतदान हो रहा है. सो मवार सुबह 7 बजे ही कु छ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता किए गए हैं. सुबह 7 बजे 10 सीटों पर मतदान शुरू ह...