एलेन ने ग्रीन ऑफिस जैसे कमरों में कर्मचारियों का संज्ञानात्मक परीक्षण किया. कुछ कमरों में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों का स्तर कम था जैसा कि कम उत्सर्जन वाली निर्माण सामग्रियों के इस्तेमाल पर होता है. कुछ कमरों में वेंटिलेशन की सु विधा बेहतर थी. परंपरागत दफ़्तरों के मुक़ाबले यहां निर्णय क्षमता और विचार परीक्षण में अधिक अं क मिले. जहां उत्सर्जन कम था और वेंटिलेशन भी बेहतर था, वहां अंक भी सबसे बेहतर थे. सिंगापुर की हरित इमारतों औ र ग़ैर-हरित इमारतों के बारे में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ है. हरित इमारतों में सूक्ष्म कण, बैक्टिरिया और फंगस का स्तर क म पाया गया. यहां आर्द्रता और तापमान का स्तर भी अधिक सुसंगत था. 300 से ज़्यादा कर्मचा रियों का इंटरव्यू लिया गया. उनमें से जो हरित इमारतों में काम करने वाले थे उनमें सिरदर्द, खुजली और काम के दौरान थकान का ख़तरा कम था. इस अध्ययन में लंबी अवधि के स्वास्थ्य पर शोध नहीं किया गया था. लेकिन यह एक शुरुआत है. आर्किटेक्ट होली सैमुएल्सन अब हार्वर्ड के ग्रैजुएट स्कूल ऑफ़ डिजाइन में प्रोफेसर हैं. उनके मुताबिक़ सबसे बड़ा ब दलाव यह आया है कि आंतरि...